केंद्र ने फैक्ट चेक यूनिट को किया अधिसूचित
नई दिल्ली,20 मार्च 2024 (ए)। केंद्र ने बुधवार को प्रेस सूचना ब्यूरो के तहत फैक्ट चेक यूनिट को सरकार की फैक्ट चेक यूनिट के रूप में अधिसूचित किया है। बता दें कि पीआईबी ने भारत सरकार, विभिन्न मंत्रालयों, विभागों इत्यादि से संबंधित भ्रामक खबरों के मुद्दे से निपटने के लिए एक फैक्ट चेक यूनिट का गठन किया।
बकौल पीआईबी, यह इकाई सरकारी नीतियों, विनियमों, घोषणाओं और उपायों के बारे में दावों का सत्यापन करती है। फैक्ट चेक यूनिट भ्रामक खबरों, अफवाहों और झूठे दावों को उजागर करने में मदद करती है।