अंबिकापुर, 20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जनदर्शन में एक ग्रामीण महिला ने हल्का पटवारी के ऊपर ?7000 घुस लेकर पट्टे का विभाजन नहीं करने का आरोप लगाकर कलेक्टर से शिकायत कर पट्टे के विभाजन की मांग की है।मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के लखनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आवेदिका हीरू आत्मज स्वर्गीय रमदुउआ उम्र 43 वर्ष जाति केवट सलका कर्मी टिकरा निवासी ने रू.7000 हल्का पटवारी द्वारा घूस लेकर पट्टे का विभाजन नहीं करने के संबंध में सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर से जनदर्शन में शिकायत की है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि हीरू के पिता की भूमि रकबा 2.617 हेक्टेयर भूमि के विभाजन को लेकर लखनपुर तहसील न्यायालय में 5 वर्ष तक प्रकरण चला। न्यायलय तहसीलदार के द्वारा पट्टे की भूमि विभाजन को लेकर हल्का पटवारी को आदेश किया गया था। परंतु तहसीलदार के आदेश की हवेलियां करते हुए हल्का पटवारी के द्वारा ?7000 घुस लेकर भी पट्टे का विभाजन नहीं किया गया। पट्टे विभाजन को लेकर हल्का पटवारी के द्वारा आवेदिका सेऔर? 3000 की मांग किया जा रहा है। हल्का पटवारी को पैसा देने में असमर्थ आवेदीका ने अम्बिकापुर जनदर्शन में पहुंच कलेक्टर से हल्का पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत कर पट्टा विभाजन की मांग की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …