अंबिकापुर,@बेमौसम बारिश व ओलावृष्ठि ने किसानों का तोड़ा कमर

Share

अंबिकापुर, 20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। पिछले चार दिनों से मार्च के महीने में सावन जैसी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्ठि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश ने किसानों के कमर तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव का असर सरगुजा संभाग में देखा जा रहा है। चार दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इस दौरान तेज हवा भी चल रहा है। इससे मौसम काफी शुष्क हो गया है। अधिकतम 24.2 व न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं बुधवार को 3.1 मिमी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि उारी छाीसगढ़ में विक्षोभ की सक्रियता में कमी हो रही है। जबकि अफगानिस्तान के निकट एक नया विक्षोभ अग्रसर है। इसका प्रभाव 2-3 दिनों में सरगुजा संभाग में देखने को मिल सकता है। इस दौरान ताामान में उतार चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी। बेमौसम बारिश व ओलावृष्ठि ने किसानों को कमर तोड़ दिया है। बुधवार की शाम को राजपुर के पस्ता, वाड्रफनगर लाक के घाट पेंडारी व मैनपाट के क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से खेत में लगे फसल, गेहूं, चना, अरहर, सरसो, सçजयां पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।
प्रशासनिक टीम ने फसलों का किया आंकलन
विगत चार दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण सरगुजा विभिन्न ग्रामों में किसानों की फसलों को क्षति हुई है। कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा अलग अलग टीम बनाकर बेमौसम बारिश के कारण हुए फसल क्षति का सर्वेक्षण कर आंकलन किया गया। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बनसिंह नेताम ने बताया कि फसल क्षति के सर्वेक्षण के साथ पशु क्षति का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में तहसील मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह में कृषक कौशिल्या को 7 पशु गाज गिरने से मृत्यु पर पशु क्षति हुई जिसका मौके पर पंचनामा बना कर प्रकरण बनाया गया।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply