अंबिकापुर, 20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस प्रशासन के नवपदस्थ अधिकारियों ने छाीसगढ चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के पदाधिकारियों व शहर के प्रमुख व्यवसायियों की संयुक्त बैठक कोतवाली थाना में आहूत की। बैठक की अध्यक्षता नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने की। नवपदस्थ डीएसपी अमित पटेल ने व्यवसाइयों से कानून व्यवस्था को लेकर विचार साझा किए। बैठक का संचालन कोतवाली टीआई निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने किया। इसी क्रम में व्यापारियों से शहर की यातायात, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने सुझाव लिए गए। शहर के विभिन्न मार्गों पर बेतरतीब तरीके से दुपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं, विशेष तौर पर नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। व्यापारियों से आव्हान किया गया कि शहर में कहीं भी कोई दुपहिया चालक गलत तरीके से वाहन चलाता है या स्टंट करता है तो उसका वीडियो या फोटो खींचकर पुलिस के आला अधिकारियों को भेजें, जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके। साथ ही समस्त व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उसका समय-समय पर उचित रख-रखाव करते रहने का आग्रह किया गया। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने इस दौरान व्यवसायिक संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने पर जोर दिया। इस दौरान छाीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुलाब धनवानी, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी राजा, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा अध्यक्ष अभिषेक सिंह, राजू छाबड़ा व कैट मंत्री उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …