कोरिया,@विधायक पर आरोप लगाने वालों को जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर ने दिया जवाब

Share


जब ग्रामीण क्षेत्र का विकास पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव ने रोक रखा था तब कहां थे आप: सौभाग्यवती

कोरिया,19 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत के आधार पर नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के विाीय अधिकार पर राज्य शासन द्वारा रोक लगाई गई है जिस संबंध में पूर्व विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कर स्थानीय विधायक भईयालाल राजवाड़े के ऊपर मनगढ़ंत विकास रोके जाने का आरोप लगाकर अपनी गलती व भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है जब जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र के विकास को पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव के द्वारा एक तानाशाह अधिकारी के साथ मिलकर 1 वर्ष तक रोक रखा था जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने व भईयालाल राजवाड़े ने लड़ाई लड़कर विकास कार्य को गति प्रदान की थी इस लड़ाई में भईयालाल राजवाड़े के ऊपर गलत आरोप लगाकर जब उनका पुतला दहन नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव के द्वारा ही किया जा रहा था तब अध्यक्ष को क्षेत्र का विकास याद नहीं आया, आज जब सरकार द्वारा उनके भ्रष्टाचार मे लगाम लगाने के लिए वित्तीय अधिकार छिना गया तो अध्यक्ष को विकास याद आ रहा है अध्यक्ष को याद होना चाहिए की भईयालाल राजवाड़े जी ने चरचा के अलावा पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply