जालंधर,19 मार्च 2024 (ए)। नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से क्रिकेट कंमेंटेटर के रूप में अपनी पारी की नई शुरुआत करेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू अब इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इसे लेकर स्टार स्पोर्टस ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर कहा है कि सरदार आफ कामेंटरी बॉक्स इज बैक।लोकसभा चुनाव और आईपीएल का समय एक ही है, ऐसे में कमेंट्री में व्यस्त होने के कारण सिद्धू चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
