अंबिकापुर@15 स्थायी व 45 गिरफ्तारी वारण्ट को न्यायालय में किया गया पेश

Share


अंबिकापुर, 19 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव व होली त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए पुलिस वारंटियों की धरपकड़ कर रही है। ऑपरेशन विश्वास के तहत दो दिन के अंदर 15 स्थायी वारण्ट एवं कुल 45 गिरफ्तारी वारण्ट को पकडक¸र न्यायालय में पेश किया गया है। कोतवाली से स्थायी 10, गिरफ्तारी वारण्ट 7, थाना गांधीनगर से स्थायी 1 गिरफ्तारी वारण्ट 12, थाना मणीपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 7, थाना दरिमा से स्थायी वारण्ट 1, थाना लखनपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 3, थाना लुण्ड्रा से स्थायी वारण्ट 1, थाना बतौली से गिरफ्तारी वारण्ट 6, थाना सीतापुर से स्थायी वारण्ट 2 व गिरफ्तारी वारण्ट 4, थाना उदयपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 3, थाना धौरपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 1, चौकी रघुनाथपुर गिरफ्तारी वारण्ट 1 एवं चौकी केरजू से गिरफ्तारी वारण्ट 1 की तामिली की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply