नई दिल्ली@नकली कैंसर की दवा का हुआ पर्दाफ ाश

Share


नई दिल्ली,18 मार्च 2024 (ए)।
दिल्ली में कैंसर की नकली दवाइयों का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी। अब उसी एफ आईआर को आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डि्रंग का मामला दर्ज कर लिया है। इसी के साथ इस मामले में ईडी ने छापेमारी भी शुरू कर दी है। दिल्ली एनसीआर में दस ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अभी तक छापेमारी में 65 लाख रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है। दरअसल, जांच में खुलासा हुआ कि ये एक संगठित गिरोह है, जो कैंसर की नकली दवा बनाता और बेचता है। ईडी ने इस मामले में इस गिरोह से जुड़े आरोपी विफल जैन, सूरज शत, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, अभिनय, परवेज मालिक और तुषार चौहान के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सर्च के दौरान ईडी की टीम ने 65 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। इसमें आरोपी सूरज शत के घर में बीन बैग में छिपाकर रखे गए 23 लाख रुपये भी शामिल हैं.। इसके अलावा, संदिग्धों के कब्जे से चल और अचल संपत्तियों के बारे में कई आपत्ति जनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.। तलाशी और छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है।. आपको बता दें कि दिल्ली में कैंसर की नकली दवा का कारोबार जोरो पर है।. जिसके चलते नकली दवा का बड़ा खेल करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जिसकी हकीकत सामने आने पर हर कोई दहल गया था। दिल्ली पुलिस के कब्जे में ऐसे शातिर आए हैं, जिनके पास शर्तिया मौत का पक्का इलाज है। गुरुग्राम साउथ सिटी के एक फ्लैट में दवाओं का वो स्टॉक रखा गया था।,


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply