सूरजपुर,@नवाटोला चांदनी बिहारपुर चेक पोस्ट में एसएसटी व एफएसटी की टीम सक्रिय

Share


लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सघन जांच शुरू

सूरजपुर,18 मार्च 2024 (घटती-घटना)। आदर्श आचार संहिता लगते ही एसएसटी व एफएसटी की टीम हुई सक्रिय । अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट नवाटोला चांदनी बिहारपुर में निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश व तय मानकों का पालन करते हुए एसएसटी प्रभारी अधिकारी व टीम के द्वारा गहन जांच की शुरुआत हो गई है। इस जांच की प्रक्रिया में चांदनी बिहारपुर के थाना प्रभारी व उनकी टीम भी सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। लोकसभा निर्वाचन को पारदर्शिता और शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिले की एसएसटी व एफएसटी टीम अपनी ड्यूटी आदेश के तहत रोटेशन कर रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply