कोरबा,@एसईसीएल कुसमुण्डा से डीजल चोरी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

Share


कोरबा,18 मार्च 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध डीजल एवं कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ अवैध डीजल चोरी के फरार आरोपियों की सघन पतासाजी कर दो अलग अलग मामलों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं। विदित हो कि थाना कुसमुण्डा में डीजल चोरो पर कार्यवाही करते हुए एक टेंकर में लगभग 1500 लीटर तथा एक बोलेरो में 300 लीटर डीजल जप्त कर 02- 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया था। उक्त प्रकरण के दोनो फरार आरोपी घटना घटित कर फरार थे जिनकी पता साजी कर आरोपियों को घेराबदी कर पकड़कर गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. सुमित यादव पिता फिरत राम यादव उम्र 24 वर्ष सा. चुरैल थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा 2. बाबुल जायसवाल उर्फ बांड्या पिता राम कुमार जायसवाल उम्र 19 वर्ष सा. पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, स.उ.नि.रफिक खान, स.उ.नि. रविन्द्रनाथ यादव, आर. 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले व आरक्षक 765 सुनिल जोशी की मुख्य भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply