कोरिया,18 मार्च 2024 (घटती-घटना)। राज्य शासन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया डॉक्टर आर एस सेगर सह जिला अंधत्व निवारण नोडल अधिकारी के आदेशों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बलवंत सिंह खंडचिकित्सा अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना जिला कोरिया छाीसगढ़ में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह 12 मार्च से 18 मार्च 2024 तक मनाया गया इस दौरान लगभग 230 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में 22 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया एवं जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया इस कार्यक्रम विरेंद्र कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी अनिता यादव स्टाफ नर्स देवकुमारी साहू रामहरि अधिकारी बीपीएम तबिता भगत एवम सभी हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बलवंत सिंह द्वारा बताया गया कि 40 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को नियमित नेत्र परीक्षण कराना चाहिए ग्लूकोमा को काला मोतिया भी कहा जाता है यह एक गंभीर बीमारी है इसमें आंख में दर्द,आंख की रोशनी कम होना, बार-बार चश्मा का नंबर बदलना, दृष्टि का दायरा सिकुड़ना ,आंख का प्रेशर बढ़ना आंख में चोट लगने से या 40 वर्ष से अधिक आयु को ग्लूकोमा की संभावना अधिक होती है आंख का प्रेशर बढ़ने से आंख की नस सूख जाती है जिसका उपचार संभव नहीं है सही समय पर आंख की जांच करा कर परेशानी से बचा जा सकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …