अंबिकापुर,@बीएससी प्रश्न पत्र में सिलेबस के बाहर से आए प्रश्न,छात्र परेशान

Share

अंबिकापुर,18 मार्च 2024 (घटती-घटना)।संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 18 मार्च को सोमवार को बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में सम्भाग भर के छात्रों ने भाग लिया। परंतु, परीक्षा के अंतर्गत बड़ी चूक की रिपोर्ट आई है। अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में सिलेबस के बाहर के लगभग 15 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। यह स्थिति छात्रों को काफी परेशान कर देने वाली थी, और उन्हें प्रश्नपत्र को सही ढंग से हल नहीं कर पाने की समस्या हुई। छात्रों की परेशानी को देखते हुए छात्र संगठन ने कुलपति अशोक सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने छात्रों के प्रश्नपत्र में आए बाहरी पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों के लिए बोनस अंक देने की मांग की है। हालांकि, यह पहली दफा नही हुआ है इसके पूर्व में भी इस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा किया जा चुका है जिसपर विश्वविद्यालय का कहना था कि बाहर से आए प्रश्नों को देखते हुए उस प्रश्नपत्र का पुनः परीक्षा आयोजित किया जाएगा। परन्तु छात्र संगठन ने इसपर पूरी तरह विरोध जताया है। संघ का मानना है कि यह गलती पहली बार नही है विश्वविद्यालय की ओर से और विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा पुनः परीक्षा में शामिल होकर छात्र क्यों भुगतेंगे। संघ ने इस मामले को संदर्भित लोगों के साथ साझा करने के लिए इस मुद्दे पर सामाजिक मीडिया पर भी चर्चा की है। ज्ञापन में उन्होंने व्यक्त किया कि इस प्रकार के प्रश्नों के आगे छात्रों की विद्यार्थी जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे उनके अध्ययन में भी अवरोध होता है। उन्होंने ज्ञापित किया कि छात्रों की समस्या को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है कुलपति द्वारा उचित आश्वासन देते हुए, तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई है। विश्वविद्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और छात्रों के हित में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान संघ के संजय बड़ा, एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply