रायपुर@पेट्रोल डलवाते वक्त फटा पाइप

Share


रायपुर17 मार्च 2024 (ए)।
पेट्रोल पंप की इस लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।. पूरा मामला राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स का है। जहां रोजाना पेट्रोल डलवाने सैकड़ों ग्राहक पहुंचते है। कल वहां पेट्रोल डालते समय पाइप फटने से हड़कंप मच गया। एक ग्राहक पेट्रोल से भीग गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुए. लेकिन इस तरह की लापरवाही बरतने पर विस्फोट जैसी घटना घट सकती है। यह पेट्रोल पंप शहर भीतर संचालित हो रहा है। जिला प्रशासन को भी इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply