Breaking News

फतेहपुर,@फतेहपुर में सीबीआई की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कम्प

Share

फतेहपुर,17 मार्च 2024(ए)। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने फतेहपुर में तैनात आयकर अधिकारी नीतीश शुक्ला और कर्मचारी आलोक कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई। यह कार्रवाई फतेहपुर के बागबादशाही खजुहा की रहने वाली रंजीता दुबे की शिकायत पर की गई। दरअसल शिकायर्ता से घूस के तौर 25 हजार रुपये मांगी जा रही थी। वहीं न देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दी गई थी। शिकायतकर्ता रंजीता शुक्ला ने बताया था कि आयकर अधिकारी नीतीश शुक्ला और स्टेनों आलोक कुमार द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी वहीं, रिश्वत न देने पर गलत रिपोर्ट और जुर्माना लगाने की धमकी दी गई थी। बातचीत के दौरान अधिकारी ने घूस की रकम घटाकर 20 हजार रुपये कर दी थी। रंजीता ने इस बात की शिकायत सीबीआई से कर दी थी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध आईपीसी की धारा-120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 (वर्ष 2018 में संशोधित) की धारा सात के तहत शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई। रंजीता ने शिकायत में कहा है कि वह एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलाती हैं और सीएसपी खातों का आईटीआर समय से भरती हैं। आयकर अधिकारी नीतीश शुक्ला की ओर से उन्हें 148 ए का नोटिस भेजा गया, जिसका जवाब उन्होंने समय से दे दिया। बावजूद इसके नीतीश शुक्ला और आयकर कार्यालय के आलोक कुमार द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत न देने पर गलत रिपोर्ट और जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply