श्रीरामलला दर्शन यात्रा समिति में शामिल हुए अनिल जायसवाल

Share



अंबिकापुर,17 मार्च 2024 (घटती-घटना)।छाीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिला स्तर पर यात्रा समिति का गठन किया गया है। इस समिति में भाजपा नेता व जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अनिल जायसवाल को नामांकित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के आदेश के परिपालन में कलेक्टर विलास भोस्कर ने श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा समिति का गठन कर दिया है. जिला स्तरीय यात्रा समिति में कलेक्टर अध्यक्ष व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पदेन सचिव नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल, उपसंचालक समाज कल्याण डीके राय, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा आरएन गुप्ता, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा को सदस्य तथा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अनिल जायसवाल को नामांकित सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति का गठन कलेक्टर सरगुजा की ओर से किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply