कोरिया @तिवारी इन्टरप्राईजेज के विरुद्ध आठ लोगों ने की कलेक्टर से शिकायत,कहा नहीं किया गया विधानसभा चुनाव के दौरान अधिग्रहित उनके वाहनों के किराए का भुगतान

Share


-रवि सिंह-
कोरिया 17 मार्च 2024 (घटती-घटना)। शासकीय तौर पर होने वाले वाहन अधिग्रहण मामले में काफी झोलझाल है और यह झोलझाल आज से नहीं लंबे समय से चला रहा है पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में वाहन अधिग्रहण का खेल खूब होता है यदि इसकी जांच हो जाए तो कई सारी अनियमितताएं देखने को मिल जाएगी जहां पर व्यावसायिक पंजीयन वाली वाहनों को अधिग्रहण करने का नियम है वहां निजी वाहनों का दूसरे के नाम पर अधिग्रहण करना लंबे समय से हो रहा है बिना निविदा के वाहन अधिग्रहित की जा रही है जो नियम विरुद्ध है कुछ इसी प्रकार आचार संहिता के दौरान कोरिया जिले में विधानसभा चुनाव में तिवारी इंटरप्राइजेज के द्वारा अपने अधीनस्थ बताकर पुलिस विभाग में कई वाहनों को लगाया था पर उन वाहन मालिकों को आज तक भुगतान उनके किराए की राशि का नहीं हो पाया जिन्होंने एक साथ मिलकर कलेक्टर कोरिया को इसकी शिकायत की है शिकायतकर्ता शिवबालक राजवाड़े निवासी ग्राम नरकेली, पोस्ट पतरापाली बैकुण्ठपुर, दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम झरनापारा पोस्ट कदमनारा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सुखनन्दन सिंह निवासी ग्राम चिलका, पोस्ट- मनसुख बैकुण्ठपुर, संजय कुमार राजवाड़े निवासी ग्राम मझगवां बैकुण्ठपुर, फलेन्द्र कुमार निवासी ग्राम चेरवापारा, पोस्ट चरचा बैकुण्ठपुर, मंगल साय निवासी ग्राम भांड़ी, पोस्ट – कसरा बैकुण्ठपुर, उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरपारा, पोस्ट पतरापाली बैकुण्ठपुर, चन्द्र प्रताप निवासी ग्राम तमजीरा, पोस्ट पतरापाली बैकुण्ठपुर, लिखित शिकायत कर तिवारी इंटरप्राइजेज के संचालक से पैसे दिलाने की मांग की है।
क्या अब कलेक्टर कोरिया वाहन मालिकों को दिलाएंगे तिवारी इंटरप्राइजेज से उनका विधानसभा चुनाव के दौरान का किराया
विधानसभा चुनाव में अपनी फर्म तिवारी इंटरप्राइजेज के अंतर्गत संचालक ने कई वाहनों को पुलिस के उपयोग के लिए अधिग्रहित कराया और उसका निर्धारित किराया वाहन मालिकों को उसने देने का भी वादा किया,वाहनों का किराया चुनाव बीतने के बाद अब तक वाहन मालिकों को पूरा प्राप्त नहीं है और अब वह कलेक्टर कोरिया से किराया दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब क्या तिवारी इंटरप्राइजेज से कलेक्टर कोरिया वाहन मालिकों को उनका किराया दिलाएंगे। वाहन मालिकों का कहना है की उन्हे कुछ राशि मिली लेकिन उनकी बड़ी राशि उन्हे नहीं प्रदान की गई।
तिवारी इंटरप्राइजेज के संचालक अधिकारियों के हैं करीबी,क्या अधिकारी जिले के वाहन मालिकों के साथ करेंगे न्याय?
तिवारी इंटरप्राइजेज के संचालक अधिकारियों के करीबी हैं उनके साथ फोटो खिंचाने में भी वह काफी सक्रिय रहते हैं। अधिकारियों खास बताकर ही उन्होने वाहन मालिकों को झांसे में लिया था यह माना जा रहा है वैसे अब अधिकारी जिले के क्या करते हैं क्या वह तिवारी इंटरप्राइजेज से वाहन मालिकों का पैसा दिलाते हैं यह देखने वाली बात होगी।
क्या कहतें है शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता न.1
शिकायतकर्ता शिवबालक राजवाड़े ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर बताया की मेरा वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी16 सीआर 5785 विधान सभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी,फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया, निलेश तिवारी के द्वारा 10,000/- रूपये का चेक दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान आज तक नहीं मिला है। मेरा वाहन दिनांक 06/11/2023 से 18/11/2023 तक पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, वाहन का लॉग बुक निलेश तिवारी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।
शिकायतकर्ता न. 2
शिकायतकर्ता दुर्गा प्रसाद ने भी कलेक्टर कोरिया को शिकायत करते हुए बताया की मैं निलेश तिवारी का वाहन चालता था, उनका लेखा-जोखा एवं अन्य कार्यों को भी मेरे द्वारा किया जाता था। मैं निलेश तिवारी के यहां मैं सन् अगस्त 2023 से दिसम्बर 2023 तक काम किया हूं मुझे मेरा वेतन 12,500/- रूपये प्रतिमाह तय हुआ था जिसमें मुझे लगभग 18 से 20 हजार रूपये प्राप्त हुआ है शेष राशि अभी तक अप्राप्त है। मैं एक निर्धन परिवार से हूं एवं परिवार में मेरे अलावा कोई कमाने वाला नहीं जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को जीवन निर्वाह करने में आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरे द्वारा निलेश तिवारी से अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए बात करता हूं तो कहते है कि दे दूंगा, बाद में लेना, भूखे मर रहा है क्या? मेरे पास खुद को खाने को नहीं है।
शिकायतकर्ता न.3
शिकायतकर्ता सुखनन्दन सिंह ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर बताया की मेरा वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी-16-सीएन-8025 विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी, फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया निलेश तिवारी के द्वारा 10,000/- रूपये का चेक दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान अप्राप्त है। मेरा वाहन दिनांक 06/11/2023 से 18/11/2023 तक पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, वाहन का लॉग बुक निलेश तिवारी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।
शिकायतकर्ता न.4
शिकायतकर्ता संजय कुमार राजवाड़े ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर के बताया की मेरा वाहन महिन्द्रा पिक-अप क्रमांक सीजी-16-सीजे-6121 विधान सभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी, फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया निलेश तिवारी के द्वारा 13,500/- रूपये का चेक दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान अप्राप्त है। मेरा वाहन दिनांक 06/11/2023 से 05/12/2023 तक पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल कुल 70 लीटर पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, एवं मेरा वाहन कुल एक माह में 676 किलोमीटर चली है। वाहन का लॉग बुक निलेश तिवारी जी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।
शिकायतकर्ता न.5
शिकायतकर्ता फलेन्द्र कुमार ने शिकायत कर बताया की मेरा वाहन स्कार्पियो क्रमांक सीजी-16-सीजे-1341 एवं स्कार्पियो क्रमांक सीजी-22-एबी-9567 विधान सभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी, फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया निलेश तिवारी के द्वारा 14,000/- रूपये का चेक के माध्यम से, 3000/- रूपये फोन-पे के माध्यम से दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान अप्राप्त है। मेरा वाहन दिनांक 03/11/2023 से 19/11/2023 तक पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, एवं कलेक्टर कार्यालय निर्वाचन शाखा के द्वारा दो के दिन के लिए वाहन को रायपुर भी ले गया था, का लॉग बुक निलेश तिवारी जी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।
शिकायतकर्ता न.6
शिकायतकर्ता मंगल साय से कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर बताया की मेरा वाहन स्कार्पियो क्रमांक सीजी-16-सीक्यू-2473 विधान सभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी, फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया श्री निलेश तिवारी के द्वारा 8,000/- रूपये का चेक के माध्यम से, 5000/- रूपये नगद दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान अप्राप्त है। पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, वाहन का लॉग बुक निलेश तिवारी जी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।
शिकायतकर्ता न.7
शिकायतकर्ता उपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर के बताया की मेरा वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी-16- सीक्यू-8313 विधान सभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी, फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया निलेश तिवारी के द्वारा 20,000/- रूपये का चेक दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान अप्राप्त है। मेरा वाहन दिनांक 25/10/2023 से 26/11/2023 तक पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, वाहन का लॉग बुक निलेश तिवारी जी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।
शिकायतकर्ता न.8
शिकायतकर्ता चन्द्र प्रताप ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत कर के बताया की मेरा वाहन महिन्द्रा पिक-अप क्रमांक यूपी-64-टी-8597 विधान सभा चुनाव में उपयोग के लिये पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर कोरिया में लिया गया था जो कि निलेश तिवारी, फर्म तिवारी इन्टप्राईजेज के द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया था कि वाहन का भुगतान निर्वाचन का कार्य पूरा होने के पश्चात् 15 दिवस के अंदर आपका भुगतान कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं दिया गया निलेश तिवारी के द्वारा 10,000/- रूपये का चेक दिया गया था। जिसका भुगतान मुझे प्राप्त हुआ है शेष राशि का भुगतान अप्राप्त है। मेरा वाहन दिनांक 06/11/2023 से 18/11/2023 तक पुलिस लाईन में आये हुए सी.आर.पी.एफ. में उपयोग हुई है तथा वाहन में डीजल पुलिस लाईन के द्वारा दिया गया, वाहन का लॉग बुक निलेश तिवारी जी को दे दिया गया है जो कि पुलिस लाईन के वाहन शाखा में जमा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply