सीतापुर,16 मार्च 2024 (घटती-घटना)। भाजपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संस्कृतिक भवन सीतापुर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्याम प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महराज ने कहा कि आप सब कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण आजादी के बाद पहली बार सीतापुर में कमल खिला है। और राम कुमार टोप्पो को यहाँ का विधायक बना कर कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त करने में आप सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस बार भाजपा संगठन जनता की सेवा के लिए लोकसभा प्रत्याशी बनाकर मुझ पर विश्वास जताया है, पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बंनाने में आप सभी का सहयोग चाहिए, हम सभी को मोदी की गारंटी के साथ जनता के बीच में जाकर वोट मांगना है।
अपने संबोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कथनी और करनी में बुनियादी अंतर होने के कारण जनता ने उन्हें एक सिरे से नकार दिया है, हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है, तथा मोदी जी को पुनः केंद्र में भाजपा सरकार बनाने में हमारा सम्पूर्ण योगदान रहेगा, सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए हम समस्त कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं।
इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रदेश प्रवक्ताअनुराग सिंहदेव, अखलेश सोनी, उपेन्द्र यादव, राजा राम भगत ने भी सम्बोधित करते हुए लोक सभा चुनाव में विधानसभा चुनाव से बेहतर नतीजा देने की बात कही गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, रोशन गुप्ता, जमुना पाण्डे संतोष द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, रजनीश पांडेय, रज्जू राम, बालनाथ यादव, अनिल अग्रवाल, प्रभात खलखो, गोपाल राम, अशोक गुप्ता, जमुना यादव, विमला भगत, नीरु मिस्त्री , सरोज गुप्ता, संगीता कंसारी, राजकुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, विन्देश्वरी लाल पैंकरा,अनेश्वर गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, अनिल सिंह, रूपेश गुप्ता, भोला मिंज, नेमलाल गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, रामसुन्दर प्रजापति, इलू गुप्ता सहित काफी संख्या में मैनपाट,बतौली सीतापुर और नावानगर के भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …