रायपुर,@राज्य सरकार ने वन विभाग के उप वनक्षेत्रपालों को वन क्षेत्रपाल दिया तोहफा,

Share


रायपुर,15 मार्च 2024(ए)।
छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर के पत्र क्रमांक एफ 02- 16/ 2023/ 10-1/ वन राज्य शासन एतद द्वारा उप वन क्षेत्रपालों को पदोन्नत करते हुए वनक्षेत्रपाल के पदोन्नत करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत धनी राम पिता राम साय बलरामपुर वन मंडल को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वन मंडल बलरामपुर, अजय कुमार सोनी एलिफेंट रिजर्व सरगुजा को गेम रेंजर, गेमरेंज कोंदौरा, सेमरसोत अभ्यारण एलिफेंट, रिजर्व सरगुजा, विनोद कुमार पांडेय, वन क्षेत्रपाल के से. नि. दिनांक 30.04.2024 के पश्चात प्रभार ग्रहण करेंगे), महेश कुमार पासवान सुकमा वनमंडल को प्रभारी उड़नदस्ता दल, वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता, वनमंडल सुकमा व भुजबल सिंह बीजापुर वनमंडल को परिक्षेत्र अधिकारी गंगालूर (सा.) परिक्षेत्र वनमंडल बीजापुर में पदोन्नति पश्चात पोस्टिंग दी गई है। यह आदेश माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में प्रचलित प्रकरण क्रमांक डब्ल्यू. पी. (पीआईएलएल) न.. 91/ 2019 एवं डब्ल्यू. पी. (एस. ) न.. 9728/ 2019 में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन होगी। परिवर्तन की स्थिति में प्रभावित अधिकारी के संबंध में शासन के निर्देश अंतिम होंगे, जिस पर कोई अपील/ सुनवाई मान्य नहीं होगी। इस प्रकार इन अधिकारियों को माननीय न्यायालय के आदेश पश्चात पदोन्नति की कार्यवाही कर पोस्टिंग दी गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply