विश्रामपुर@पालतू कुत्ते ने बकरे को काटा ,नाराज पड़ोसी ने महिला के घर में की तोडफ़ोड़

Share

विश्रामपुर,15 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिले के करंजी चौकी अंतर्गत एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के बकरे को काट लिया। इससे नाराज पड़ोसी ने कुत्ते की मालकिन के घर में तोडफ़ोड़ की। यही नहीं, उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में महिला ने चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इस संबंध में करंजी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत केनापारा निवासी 80 वर्षीय महिला फुलमतिया पति स्व. घुटूर राजवाड़े ने घर में कुत्ता पाल रखा है।

पालतू कुत्ते ने शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे उसके पड़ोसी सुरेंद्र राजवाड़े के बकरे को काट लिया था। इसी बात पर नाराज होकर सुरेंद्र राजवाड़े ने वृद्ध महिला को जान से मारने की धमकी दी तथा उसके घर में लगे एस्बेस्टस सीट को तोड़ डाला।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध
घर में तोडफ़ोड़ किए जाने की रिपोर्ट वृद्ध महिला ने करंजी चौकी में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 427 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply