अंबिकापुर@माइनर नहर पे कजा

Share


अंबिकापुर, 15 मार्च 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर शहर से लगे बांकी डेम से निकलने वाली सोहगा माइनर नहर को बंद कर भू-माफिया ने उस पर कजा कर बिल्डिंग बना दिया। यही नहीं, अतिक्रमणकारी नहर की जमीन को प्लाटिंग कर गलत तरीके से बेच रहे हैं। इससे 15 गांव के लोगों को जहां पानी नहीं मिल रहा, वहीं दस करोड़ की लागत से इस डैम की बंद पड़ी सिंचाई परियोजना में अतिक्रमण रोड़ा बन रहा हैं । आपको बता दे पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री से शिकायत भी की गई थी। सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटा। इससे गांवों में आक्रोश है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं ग्रामीणों ने बताया कि बांकी डेम से कांतिप्रकाशपुर, खैरबार, लोंगापानी सहित पंद्रह से अधिक गांवों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने माइनर नहर बीस साल पहले बनाई गई थी। इसके बनने के बाद सात सालों तक लोगों को पानी भी मिला। लेकिन अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई करने से कुछ सालो बाद बांकी डैम में पानी कम होने लगा तो कई गांवों में पानी देना बंद कर दिया गया। इसी का फायदा उठा कर अतिक्रमणकारी और भूमाफिया सक्रिय हो गए, लोकेशन अच्छा होने और कई सालों से सूखी नहर को देखकर लोगों ने धीरे-धीरे नहर में मिट्टी डालकर भरना शुरू कर दिया और बाद में उससे कजा कर मकान बना लिए। इससे पूरी नहर बंद हो गई। आलम यह है नहर सिर्फ कागजों में रह गई है धरातल पर वह नजर नहीं आता यदि उसे देखने जाएं तो कोई सामान्य व्यक्ति नहीं समझ सकेगा कि वहां नहर थी या नहीं.. वहीं विभाग भी नहर को बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका नहीं दिखा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply