अंबिकापुर@ पिता के आकस्मिक निधन पर पुत्र को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

Share

अंबिकापुर, 15 मार्च 2024 (घटती-घटना)।छाीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने के सम्बंध में एकजाई पुनरीक्षित निर्देश 2013 जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय अम्बिकापुर में भृत्य धनसाय का आकस्मिक निधन 21 फरवरी 2023 को हो गया था। कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में दिवंगत धनसाय के पुत्र सामुअल लकड़ा को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्रदान कर आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी प्रकार उन्होंने दिवंगत धनसाय की पत्नी श्रीमती रमझो को पेंशन अदायगी आदेश भी प्रदान कि¸या। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश एवं पेंशन अदायगी आदेश को साथ ही प्राप्त कर परिवारजनों के चेहरे पर राहतभरी मुस्कान आ गई है, उन्होंने इस हेतु राज्य शासन और प्रशासन का धन्यवाद किया। अनुकंपा नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply