अंबिकापुर@47 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,15 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग के उड़दस्ता टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावागढ़ निवासी एक व्यक्ति के कजे से 47 लीटर महुआ शराब जत किया है। वहीं टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली रही थी कि कोतवाली क्षेत्र के नावागढ़ निवासी संजीव उरांव अपने घर में महुआ शराब तैयार कर बिक्री करने का काम कर रहा है। शुक्रवार को आबकारी विभाग के उडऩदस्ता टीम कार्रवाई के लिए उसके घर पहुंची तो संजीव स्कूटी से कहीं जा रहा था। सकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो 17 लीटर महुआ शराब पाया गया। वहीं उसके घर 30 लीटर शराब जत किया गया। कुल मिलाकर संजीय उरांव के कजे से 47 लीटर महुआ शराब जत किया गया है। टीम ने संजीव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। इस दौरान कार्रवाई में आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply