अंबिकापुर,@चोरी के मामले में चार आरोपी भिलाई से गिरफ्तार, कार से आकर दिए थे वारदात को अंजाम

Share

अंबिकापुर,15 मार्च 2024 (घटती-घटना)।चोरी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने चार आरोपियों को भिलाई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार अशोक मिश्रा गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कला का रहने वाला है। 24 जनवारी को वह सह परिवार अपने गांव एमपी गया था। 27 जनवरी को पड़ोसी ने मोबाइल से जानकारी दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर आरक्षक परिवार सहित घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। आलमारी में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 5 हजार रुपए नहीं थे। इस दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। खनिज विभाग के आरक्षक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तथा घटना में प्रयुक्त कार की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दुर्ग व रायपुर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से खुर्सीपार, शारदापारा कैम्प-2 भिलाई निवासी विक्की वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने नरेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू निवासी छावनी चौक, थाना जामुल, भिलाई, इलियास निवासी गोकूलनगर, टिकरापारा रायपुर व समीर खान निवासी मोतीनगर, बिजनगर, टिकरापारा रायपुर के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाकर इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कार से वापस भिलाई लौटने के क्रम में सीसीटीवी कैमराा का डीवीआर को रास्ते में चलती वाहन से पानी में फेंक दिया था। वहीं मुख्य आरोपी विक्की वर्मा के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी व आबकारी एक्ट का मामला दर्ज है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कजे से घटना में प्रयुक्त कार, बाइक, चार नग मोबाइल, टूटा हुआ ताला, रॉड व नकदी 31 सौ रुपए जत किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply