बरेली,14 मार्च 2024 (ए)। यूपी के बरेली में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। दरअसल ठेकेदार राजेश हत्याकांड के जेल में बंद आरोपी आसिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जल्दी बाहर आने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने से पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है कि आखिर हत्यारोपी तक मोबाइल कैसे पहुंचा। वहीं, एसपी सिटी राहुल भाटी ने जेल में पहुंचकर मामले की जांच की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह शाहजहांपुर के चर्चित ठेकेदार राकेश हत्याकांड के आरोपी आसिफ का है, जो इन दिनों बरेली जेल में बंद है। आरोपी मेरठ का रहने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में वह कह रहा है, ‘स्वर्ग में मौज ले रहे हैं। जल्दी आ रहे हैं, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। बड़ों का आशीर्वाद है। दोस्त तो दिल में रहते हैं। उनके लिए अलग से जगह नहीं बनाई जाती। जिदंगी में सबकुछ पैसा ही नहीं होता। संबंध कमाना जरूरी है। लोग पूरी जिंदगी गुजार देते हैं लेकिन संबंध नहीं कमा पाते। पैसा क्या है। कोई तुम्हें दिलेरी के लिए याद करे यह भी जरूरी होता है।
क्षत्रिय जीवन जीना हर किसी के बस की बात नहीं। पैसा चाहिए हो तो हमसे ले लेना।’ यह वीडियो वायरल होने के बाद वादी राजेश ने अफसरों से मौखिक शिकायत की और खुद को खतरा भी बताया। वहीं, सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर जनपद का नहीं है, जहां का है। वहां लिखकर भेजा जाएगा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …