कोरबा,14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर शराब भट्टी में डकैती करते हुए डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले की गुत्थी सुलझाने जिला के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में दर्री कोतवाल एवं साइबर सेल की टीम जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा तेज तर्रार वर्दी एवं सादे वेश में स्टाफ तैनात हैं जो अब डकैती की गुत्थी को सुलझाने में मोर्चा संभाल लिए है। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने हर हाल में अपने मातहतों को अच्छे परिणाम देने के लिए यहां तक छूट दे दिया है कि समय भले ही लगे लेकिन आरोपी बचने न पाए और कोई भी निर्दोष बिना वजह परेशान न होने पाए। इसलिए पुलिस की टीम एवं साइबर सेल के जवान फूंक-फूंक कर कदम रख मामले की जांच कर रहे है । जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर कोतवाल रूपक शर्मा अपने मातहत विवेचकों एवं आरक्षकों के साथ ही साइबर सेल के तेज तर्रार प्रधान आरक्षकों क्रमशः चंद्रशेखर पांडेय, गुनाराम सिन्हा एवं आधा दर्जन से ज्यादा आरक्षकों को इस मामले की गुत्थी सुलझाने में पूरी तरह से अलग-अलग प्वाइंटों पर लगा दिया है। जिसके तहत कुछ जवान केवल मोबाइल सर्विलांस का सहारा ले रहे हैं तो कुछ जवान मैदानी इलाके में मुखबिरों को लगा रखे हैं। वहीं दर्री पुलिस एवं साइबर सेल के जवान मामले में विशेष ध्यान रखते हुए बारीकी से हर पहलू पर जांच में जुटी हैं । जल्द मामले की तह तक पहुंचने की लगाई जा रही उम्मीद ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …