बैकुण्ठपुर,14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। न्यौता भोज,छत्तीसगढ़ के वर्तमान भाजपा सरकार के पहल में विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पौष्टिक भोजन एवं मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त पूरक स्वादिष्ट आहार प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसमें सामाजिक सहभागिता को विद्यालयों से जोड़ने का लक्ष्य एवं शिक्षार्थियों के बीच ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से यह पहल छाीसगढ़ शासन द्वारा की गई है। जिसमें जन्मदिन, सामाजिक कार्य, शादी विवाह एवं अन्य शुभ अवसरों पर सक्षम लोगों एवं जनता से अपील की गई है, कि वे विद्यालयों में न्यौता भोज का आयोजन कर विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन की व्यवस्था करें। जब से यह पहल प्रारंभ हुई है, छत्तीसगढ़ के हजारों स्कूल में न्यौता भोज का आयोजन लगातार होते आ रहा है। और छत्तीसगढ़ की जनता इस योजना को हाथों हाथ लेकर बेहद सक्रियता के साथ इसमें हिस्सा ले रही है।
इसी क्रम में कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के माध्यमिक शाला अमहर में पदस्थ शिक्षक छिंदिया निवासी श्री आशीष जायसवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक शाला अमहर, माध्यमिक शाला अमहर एवं आंगनबाड़ी केंद्र अमहर के छात्र-छात्राओं के लिए न्यौता भोज का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त अन्य स्वादिष्ट पकवानों यथा खीर, पुड़ी, मिष्ठान, केक, फल इत्यादि परोसकर भोजन कराया गया। न्यौता भोज के इस आयोजन में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र अमहर में पदस्थ कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत अमहर के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित लोगों ने भी सहभागिता निभाई। विद्यालय में इस प्रकार का यह पहला आयोजन था, जिसे लेकर अध्यनरत छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह भी देखा गया। गौरतलब है की ग्रामीणों ने भी अपने बीच विद्यालयों में इस प्रकार का आयोजन इसके पूर्व नहीं देखा था। उन्होंने भी शासन के इस पहल की और शिक्षक आशीष जायसवाल द्वारा दिए गए न्यौता भोज की सराहना की। और आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन की निरंतरता बनाए रखने में अपनी इच्छा और सहमति जताई।
शिक्षकीय दायित्व के साथ-साथ समाजसेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में रहती है शिक्षक की सक्रियता
ज्ञातव्य हो कि माध्यमिक शाला अमहर में पदस्थ शिक्षक आशीष जायसवाल जो विगत 16 वर्षों से शिक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं, सामाजिक क्रियाकलापों और धार्मिक कार्यों में भी बेहद सक्रियता से अपनी भूमिका अदा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले खेलकूद के आयोजन, धार्मिक आयोजन और समाज सेवा के माध्यम से लोगों के बीच इनका जुड़ाव अरसे से चला रहा है। इसी की बानगी है कि अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने रक्तदान कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। साथ ही न्यौता भोज का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समाज में इस आयोजन के प्रचार प्रसार का भी प्रयास किया।
