अंबिकापुर, 14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक¸ सुरक्षा अभियान अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक में पदस्थ बैंक अधिकारी-कर्मचारियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही बैंक में विाीय लेन-देन के कार्यों से आए लोगों को भी सडक¸ सुरक्षा के प्रति अपने समुचित कर्तव्यों से अवगत कराया गया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति आवागमन के दौरान साथ रखेने, नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन का उपयोग ना करने देने तथा बैंक में आए ग्राहकों को अपने दुपहिया वाहन एवं चारपाहिया वाहन को निर्धारित पार्किंग में व्यवस्थित तरिके से खड़ी करने हेतु समझाइश दी गई। सडक¸ सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर वाहन दुर्घटनाओं से हो रहे जनहानी को कम करने के लिए सडक¸ सुरक्षा अभियान चलाये जाने की जानकारी दी गई।
