रायपुर@छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल,

Share


रायपुर,13 मार्च 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एलेक्स पॉल मेनन जलते अंगारों पर नंगे पैर चल रहे हैं। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आईएएस एलेक्स एडवेंचर के शौकीन हैं। वह अक्सर बाइक से रोड ट्रिप पर भी निकलते हैं। फिलहाल जो वीडियो अभी वायरल हो रहा है, उसमें आईएएस एलेक्स अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। वे उनको आग पर चलने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। करीब 3 साल पहले एलेक्स पॉल मेनन प्रतिनियुक्ति पर अपने गृह राज्य तमिलनाडु गए थे। वे वहां अभी मद्रास विशेष आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण के जॉइंट कमिश्नर हैं।
एलेक्स पॉल मेनन 2012 में सुकमा जिले के कलेक्टर थे। 21 अप्रैल 2012 को केरलापाल स्थित मांझी पारा में जल संरक्षण कार्यों के नक्शे का अवलोकन करने के दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। नक्सली वहां पहुंचे और आंखों में पट्‌टी बांधकर जंगल में ले गए थे। नक्सलियों ने उन्हें 12 दिनों तक बंधक रखा। मध्यस्थों के जरिए बातचीत के बाद कलेक्टर को रिहा कराया गया था। बताया गया था कि नक्सलियों के चंगुल से छूटने के बाद से आईएएस एलेक्स ने प्रतिनियुक्ति मांग रहे थे। हालांकि 9 साल बाद उनका यह इंतजार खत्म हो सका। एलेक्स पॉल मेनन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। 2005 में रैंक कम आने के कारण उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस मिली थी। उन्होंने फिर कड़ी मेहनत की और अगले ही साल 2006 में आईएएस पास कर ली। रैंकिंग की वजह से उन्हें तमिलनाडु की जगह छत्तीसगढ़ कैडर मिला था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply