सूरजपुर,13 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर में दसवीं-बारहवीं के प्रैक्टिकल परीक्षा में खुलेआम नकल करने का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया,जहां वीडियो में टीचर के सामने परीक्षार्थी बुक के सहारे नकल करते दिख रहे हैं,दरअसल मामला भैयाथान लॉक के बड़सरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है,जहां इन दिनों दसवीं बारहवीं के बोर्ड परिक्षा ज़ारी है,ऐसे में आज बड़सरा के हायर सेकंडरी स्कूल में दसवीं-बारहवीं के प्रेक्टिकल परीक्षा ली जा रही थी,जहां खुलेआम टीचर के द्वारा नकल कराया जा रहा था,,जो हमारे कैमरे में भी कैद हो गया,ऐसे में टीचर भी बच्चों को पढ़ाई मे कमज़ोर होने का हवाला देते हुए हमारे कैमरे मे नक¸ल कराने की बात स्वीकारते नज़र आए,तो वहीं प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने और जांच कर टीचर के खिलाफ़ कर्रवाई की बात कहते नज़र आए।
