अंबिकापुर,13 मार्च 2024(घटती-घटना)।आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता की टीम की दबिश को देखकर दो माह से फरार शराब तस्कर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि संभागीय उडऩदस्ता टीम को 6 जनवरी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि तुनगुरी निवासी सिंगन पैकरा अपने घर से शराब का अवैध करोबार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने उसके घर में दबिश दी थी। इस दौरान टीम ने 33 पेटी मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की शराब उसके घर से जत किया था। वहीं टीम को चकमा देकर तस्कर सिंगन पैकरा फरार हो गया था। तब से वह फरार चल रहा था। उडऩदस्ता टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इस बीच वह न्यायालय से अग्रिम जमानत के लिए भी प्रयास किया पर खरिज कर दिया गया। परेशान होकर तस्कर ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
