अंबिकापुर@डेढ़ वर्ष में रुपए दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिफ्तार

Share


अंबिकापुर,13 मार्च 2024 (घटती-घटना)। डेढ़ वर्ष में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर एक युवक व उसके रिश्तेदार से 1 लाख 65 हजार रुपए ठगी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को कवर्धा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार संजय दास मेन्ड्राकला का रहने वाला है। इसकी पहचान कवर्धा के नारायण साहू व योगदा साहू से हुई थी। ये दोनों व्यक्ति ने एक्सपर्ट एफेक्स कंपनी का कर्मचारी होना बताकर डेढ़ वर्ष में रुपए दोगुना करने का झांसा संजय दास को दिया था। झांसे में आकर संजय दास स्वयं व अपने रिश्तेदार का 1 लाख 65 हजार रुपए इनवेस्ट कराया था। इसके बाद न तो इसे रुपए डबल कर वापस किया गया और न ही मूल रुपए वापस किया जा रहा था। मामले की रिपोर्ट संजय ने मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नारायण साहू उम्र 26 वर्ष व योगदा साहू उम्र 42 वर्ष निवासी नवघटा थाना पिपरिया जिला कवर्धा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई मे थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, राजेंद्र तिर्की, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply