सूरजपुर,12 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोमवार को स्थानीय साधुराम सेवा कुंज में जिला औषधि विक्रेता संघ का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में भारी गहमा-गहमी के बीच जिले के दवा विक्रेताओं के द्वारा किए गए मतदान के बीच केमिस्ट एकता पैनल ने विजय श्री हासिल करते हुए अध्यक्ष व सचिव सहित कोषाध्यक्ष के पद पर एक तरफा जीत दर्ज की है। पैनल के विनोद अग्रवाल ने अध्यक्ष, अमूल्य चंद्रा ने सचिव व राजेश कुमार जायसवाल ने कोषाध्यक्ष के लिए जीत परचम लहराया है। वही एकता पेनल के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक अन्य उम्मीदवार भी अध्यक्ष पद पर अपराजित रहे। उल्लेखनीय है की सूरजपुर जिला औषधि विक्रेता संघ का चुनाव जिला मुख्यालय के हीरालाल साधुराम सेवाकुंज में चुनाव अधिकारी रमाशंकर कुशवाहा अम्बिकापुर की उपस्थित में संपन्न हुआ। सांगठनिक चुनाव में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सुभाष गोयल अम्बिकापुर व प्रदेश कार्यकारिणी से अजय अग्रवाल रायगढ़ पर्यवेक्षक के रूप में विशेष रूप से पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपस्थित थे। विदित हो कि सूरजपुर जिला औषधि विक्रेता संघ के चुनाव में केमिस्ट एकता पेनल व एकता पेनल के बीच अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पद को लेकर सीधा मुकाबला था। जिसमें केमिस्ट एकता पेनल से अध्यक्ष के लिए विनोद अग्रवाल, सचिव के लिए अमूल्य चंद्रा तथा कोषाध्यक्ष के लिए राजेश जायसवाल उम्मीदवार थे। वहीं एकता पेनल की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अनुज राजवाड़े, सचिव पद के लिए विकास अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन गर्ग मैदान में थे। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए अन्य उमीदवार में सुरेश मिाल भी पृथक से इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे थे। जिले के 264 पंजीकृत दवा विक्रेताओं के संघ में पूरे जिले के 246 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सूरजपुर जिला औषधि विक्रेता संघ के नए सत्र के पदाधिकारी का चुनाव किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विनोद अग्रवाल को 192, अनुज कुमार राजवाड़े 45 व सुरेश मिाल को 09 मत मिले। सचिव के लिए हुए मतदान में अमूल्य चंद्रा को 159 तथा विकास अग्रवाल को 84 तथा कोषाध्यक्ष में राजेश कुमार जायसवाल को 172 व पवन गर्ग को 73 मत प्राप्त हुए। संगठन चुनाव के उपरांत संघ के सभी सभी सद सदस्यों ने पदाधिकारियों को बधाई दी। वही निर्वाचन अधिकारी सहित पंवेक्षको ने भी औषधि विक्रेता संघ को नये सत्र की नई कार्यकारिणी व वार्षिक सम्मेलन की बधाई दी। इस दौरान राजेश जायसवाल,राजेश गोयल, दीपक मिाल, अरविंद जायसवाल, नवीन अग्रवाल, मुकूल तायल, राजेश अग्रवाल, राजेश जायसवाल, मोहित अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, ब्रहमदेव मोदी, बाबूलाल अग्रवाल, जमाल हसन, रूपेश पांडे, राकेश कुमार, नवीन, नितीन, राजेश्वर गुप्ता सहित संघ के सदस्य कार्यक्रम सक्रिय थे।
