अंबिकापुर,11 मार्च 2024 (घटती-घटना)। चालक को नशीले पदार्थ खिलाकर स्कार्पियो व मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कजे से लूटे गए स्कार्पियो, मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार शहबान अली सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुरमा केसला का रहने वाला है। वह गांव के ही बीआर पैकरा का स्कार्पियो चलाने का काम करता है। 1 मार्च को वाहन के साथ सीतापुर में खड़ा था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे और कहे की हमलोग ग्राम चलता में न्यायालय निर्माण का काम करवा रहे हैं और हम लोग मैनपाट घुमने के लिए स्कार्पियो बुकिंग करना चाहते हैं। इस पर चालक ने वाहन मालिक से बात कर जाने के लिए तैयार हो गया। सबसे पहले दोनों व्यक्ति स्कार्पियो से उल्टापानी गए। यहां एक और युवक बाइक से पहुंच गया। यहां तीनों युवकों ने शराब पी। इसके बाद बाइक मैनपाट स्थित पेट्रोलपंप पर ही छोडक¸र तीनों स्कार्पियो से अनमोल रिसोर्ट गए और वहां खाना खाया था। इसके बाद तीनों दलदली ले गए। यहां तीनों युवकों ने चालक को जबरन नशे की गई गोलियां खिलकर चाय पिला दिया। इसके बाद रास्ते में लघुशंका के लिए वाहन को रूकवाया और स्कार्पियो में बैठा एक व्यक्ति ने कट्टानुमा खिलौना सटाकर चालक का हाथ-पैर बांध दिया। इस दौरान विरोध करने में पर उसके साथ मारपीट कर वाहन के पीछे बैठा दिया था। इसके बाद बदमाशों ने लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा जंगल में उसे सडक¸ पर फेंककर स्कार्पियो व उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। बेहोशी की हालत में चालक किसी तरह बंधे हाथ-पैर को खोला। इसके बाद वह घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रिवां पहुंची। यहां पुलिस ने अमित दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी जागृति कॉलोनी, आचार्य विनोबा भावे वार्ड मुरवारा कटनी थाना कोतवाली कटनी मध्यप्रदेश, प्रसून्न मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 वियर पम्प हाउस संजय नगर रीवा जिला रीवा मध्यप्रदेश व सोमनाथ टोप्पो उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 टंकीपारा मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 342, 328, 394 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, उप निरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे,अमित विश्वकर्मा, संजीव चौबे, विकाश सिंह, राहुल सिंह परवेज फिऱदौशी, देवदा सिंह शामिल रहे।
रीवा में छिपाकर रखे थे स्कार्पियो
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खिलौनानुमा प्लास्टिक कट्टा से अपराध करने की बात स्वीकार की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वाहन लूटकर मनेन्द्रगढ़ होते हुए रीवा की ओर फरार हो गए थे और लूटे गए वाहन और मोबाइल को रीवा मध्यप्रदेश स्थित आरोपी प्रसून्न मिश्रा के किराये के रूम में छिपाकर रखा था। जिसेस पुलिस ने जत किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाइल एवं खिलौनानुमा प्लास्टिक कट्टा बरामद किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …