क्या कांग्रेस शासनकाल में अवैध कारोबार का विरोध करने वाली भाजपा अपने कार्यकाल में वही काम करने किसी कार्यकर्ता को देगी इजाजत?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/सोनहत,10 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जब सत्ता की लालसा होती है तब राजनीतिक दलों सहित उनके प्रत्याशियों की घोषणा और उनके वायदे काफी लुभावने होते हैं और वहीं वह कई ऐसी बातें भी जनता के सामने रखते हैं जिससे लगने लगता है की असली समाज का सुधार अब ऐसे लोग ही कर सकते हैं जो सत्ता से बाहर हैं और जो अवैध कार्य भी रोकेंगे सभी को रोजगार भी देंगे और सभी को उनका वाजिब हक बिना किसी भेदभाव उन्हे मिल सकेगा लेकिन जैसे ही जनता सत्ता की चाभी उनके हाथों में सौंपती है जिनके ऊपर उन्हे भरोसा होता है की यह बदलाव लाएंगे वही सत्ता में आते ही वैसे ही काम करने लगते हैं जो काम सत्ता में रहते दूसरे करते थे तो ऐसे लोग विरोध करते थे जो सत्ता में आते ही वही काम करने लगे। आज सत्ता में आने के बाद नेताओं का खास बनकर पैसे कमाने की होड़ मात्र लगी हुई है ऐसा ही लगातार देखने को मिलता आया है दल कोई भी हो सभी में वही हाल है।
अवैध कार्यों का विरोध करके सत्ता में आने वाले भी उन्हीं अवैध कार्यों में शामिल हो जाते हैं या अपने खास लोगों को इस कार्य में मदद कर रहे हैं और किसी न किसी तरह अवैध कार्यों को व्यवसाय को संरक्षण दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सूत्रों की माने तो कोरिया जिले में भी देखने सुनने को मिल रहा है जहां अब भाजपा नेता कहें या भाजयुमो के पूर्व नेता को कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है। यह कारोबार शिवपुर चरचा क्षेत्र में जारी हो चुका है जो सत्तापरिवर्तन के बाद अब नए सााधारी दल के लोगों के या बड़े नेताओं के समर्थकों द्वारा किया जा रहा है जिसकी सूचना मिल रही है सूत्रों के द्वारा। वैसे कोयले के अवैध कारोबार को लेकर विपक्ष में रहते हुए वर्तमान की सत्ताधारी दल काफी विरोध प्रदर्शन करती नजर आती थी और ऐसा लगता था उनके विपक्ष में रहने के दौरान की उनकी सत्ता में वापसी के बाद शायद ही कोयले का अवैध कारोबार संभव हो सकेगा लेकिन अब ऐसा लगता है की उनके कहने का आशय ही अलग था वह शायद यह कह गए थे की वह अवैध कारोबार करने नहीं देंगे,करेंगे नहीं ऐसा उनका कहना नहीं था। खैर फिलहाल चरचा क्षेत्र में जारी हो चुके अवैध कोयले के कारोबार की चर्चा काफी जोरो से है और बताया जा रहा है की यह बड़े स्तर पर जारी हो चुका कारोबार है जिसे अब पूर्व युवा नेता कर रहे हैं।
सोनहत थाना में पकड़ी गई थी युवा नेता कि अवैध कोयले से लदी गाड़ी
सूत्रों की माने तो युवा भाजपा नेता की अवैध कोयले से लदी गाड़ी सोनहत पुलिस थाने में पकड़ी गई थी,वह गाड़ी युवा नेता की ही थी सूत्रों का यही कहना है। युवा नेता खुलकर कोयले के काले कारोबार में आगे आ चुके हैं और उनके द्वारा शिवपुर क्षेत्र से अवैध कोयले को अलग अलग जगह भेजा जा रहा है। अवैध कोयले का यह कारोबार पुरवर्ती कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन सत्ता के सत्ताधारी किया करते थे जिसका उस समय विपक्ष में रहे भाजपा नेता विरोध करते थे लेकिन साा में वापसी के बाद अब वही अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और उनके द्वारा बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा है और अब उनके लिए यही कारोबार आय का जरिया है।
स्थानीय विधायक का नाम भी कोयले के अवैध कारोबार में हो रहा बदनाम
स्थानीय विधायक का नाम भी इसी वजह से कोयले के अवैध कारोबार मामले में बदनाम होने लगा है। शिवपुर चरचा क्षेत्र में चूंकि युवा भाजपा नेता ही कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त है जिसकी वजह से अब स्थानीय विधायक का नाम भी बदनाम होने लगा है। वैसे स्थानीय विधायक का मामले से कोई लेना देना है की नहीं यह स्पष्ट नहीं है न ही सूत्र ही इसको लेकर कुछ बता पा रहे हैं लेकिन जिसके द्वारा यह अवैध कारोबार किया जा रहा है वह उनका करीबी है यह सूत्रों का दावा है।
बेरोजगारी की आड़ में भाजपा नेता ही संलिप्त हो रहे हैं अवैध कारोबार में…
भाजपा नेता वह भी युवा नेता बेरोजगारी की आड़ में अब अवैध कारोबार करने खुलकर सामने आ चुका है जो सूत्र बताते हैं। युवा नेता वैसे तो जनाधार विहीन हैं लेकिन अपने प्रदर्शन से वह खुद को बड़े जनाधार का साबित करने कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वैसे यदि युवा नेता में राजनीतिक प्रतिभा होती वह अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं होते अपनी प्रतिभा। से आगे राजनीतिक सफलता तलाशते यह लोगों का मानना है। लोगों का यह भी मानना है की जिस तरह युवा नेता अब अवैध कारोबार कोयले के कारोबार में हांथ काला कर रहे हैं आगे वह अन्य अवैध कार्यों में भी संलिप्त हो सकते हैं ऐसा माना जा सकता है।
भ्रष्टाचार सहित अवैध कारोबार मामले में भाजपा नेताओं को अपना चरित्र रखना होगा साफ, तभी प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना होगी साकार
भ्रष्टाचार सहित अवैध कारोबार मामले में भाजपा नेताओं को अपना चरित्र साफ सुथरा रखना होगा तभी प्रधानमंत्री की विकसित भारत की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना साकार होगी। वैसे प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को लेकर सक्रिय हैं सजग हैं और विपक्ष पर हमलावर हैं उन्हे अपने दल के नेताओं पर भी ध्यान देना होगा उन्हे भी ज्ञान देना होगा तभी उनके अभियान से जनता भी जुड़ाव महसूस करेगी और इसे निस्पक्षः अभियान मानेगी।
अवैध कारोबार में भाजपा कांग्रेस नेता हुए एक,एक साथ अवैध कारोबार में उनकी साझेदारी
अवैध कारोबार में भाजपा कांग्रेस नेताओं की आपसी साझेदारी भी देखने को मिल रही है। अवैध कारोबार में भाजपा कांग्रेस के नेता एक साथ कारोबार में संलिप्त नजर आ रहे हैं और उन्हे एक साथ ही लगातार देखा जा रहा है।
कोयले के काले कारोबार को पूरे जिले में हरी झंडी दिलवाने में सफल हुए युवा नेता
युवा नेता कोयले के कारोबार को पूरे जिले में हरी झंडी दिलवाने में सफल हो चुके हैं। अब यह काला कारोबार शुरू हो चुका है जिसको लेकर पिछली सरकार के कार्यकाल में भाजपा के ही लोग सड़कों पर विरोध करते थे। अब सड़कों का विरोध रात में सड़कों पर ही अवैध कारोबार के सहारे पैसे कमाने में तब्दील हो चुका है। जिले में अब मनचाहे पुलिसकर्मीयों भी डिमांड बढ़ गई है जो इस अवैध कारोबार के लिए सहायक साबित होते चले आए हैं वहीं जिनका इस कारोबार मामले में पुराना अनुभव अच्छा रहा है ।
नेता ही जब बेरोजगारी के बहाने सत्ता के सहारे राष्ट्रीय संपदा चुराएंगे,देश कैसे प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा ?
लगातार देखा जा रहा है की अवैध कारोबार में अब ज्यादातर सत्ताधारी दल के ही लोग नजर आते हैं। अवैध कारोबार में कुछ कारोबार राष्ट्रीय संपदा की चोरी का भी कारोबार है जो अब नेताओं को करते देखा जा रहा है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है की बड़े बड़े वादे करके भ्रष्टाचार मुक्त समाज की बात करके जिन्हे सत्ता हासिल हुई है वही राष्ट्रीय संपदा की चोरी करेंगे बेरोजगारी के नाम पर तो कैसे देश आगे बढ़ेगा यह बड़ा सवाल है। वैसे वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और देश के प्रधानमंत्री जो भाजपा से ही हैं के द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना के साथ काम किया जा रहा है और अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार उनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है ऐसे में यदि भाजपा नेता ही ऐसे अवैध कार्य वाले उदाहरण प्रस्तुत करेंगे तो निश्चित ही इससे प्रधानमंत्री के अभियान पर बुरा असर पड़ेगा जो कहा जा सकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …