कोरिया@स्वर्गीय शांति तिवारी की स्मृति में पुरस्कार, प्रोत्साहन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Share

महाशिवरात्रि और महिला दिवस के अवसर पर मातृ शक्ति सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजनआईआईएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरेंद्र त्रिपाठी एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलदेव शर्मा हुए कार्यक्रम में शामिल

कोरिया/रायपुर 09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। राजधानी के सेक्टर 27 अटल नगर नवा रायपुर में श्री हनुमान कल्याणनाथ जन सेवा समिति के बैनर तले महाशिवरात्रि और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया ,कार्यक्रम की शुरुआत श्री कल्याणनाथ बाबा के अभिषेक और भोग के साथ किया गया, उसके बाद सभी शिवभक्तो के सहयोग से महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम काशी से आये अर्चक श्री अमित दीक्षित ने मंत्रोचार के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों के स्वस्थ, दीर्घायु और ख़ुशी हेतु संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरेंद्र त्रिपाठी एओ आईआईएम रायपुर, पत्रकारिता विश्विद्यालय के कुलपति  प्रो. बल्देव भाई शर्मा  और त्रियम्बक राव सोनटके जी थे, अभिषेक के पश्चात भू संरक्षणम फाउंडेशन और निशा उपेंद्र एजुकेशनल और सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा समाज के 8 अग्रणी बच्चो और महिलाओं को श्रीमती शांति तिवारी स्मृति पुरुस्कार  से सम्मानित किया गया। श्रीमती शांति तिवारी स्मृति पुरुस्कार समाज के उन महिलाओं को दिया गया जिन्हों ने अपने जीवन में कुशल व्यक्तित्व के साथ शिक्षा, महिला शसक्तीकरण, पर्यावरण, समाज सेवा, और अन्य विषयों में सामाजिक उत्थान हेतु कार्य किया हो। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रसाद ने बताया कि नया रायपुर में धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों की निरन्तरता के‌ लिए हमारी सोच है। हम युवा शक्ति के साथ समाज में शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति और पर्यावरण पर मिलकर काम करना चाहते हैं। स्वर्गीय शांति तिवारी की जीवन यात्रा हम सभी के लिए प्रेरणा है।‌ इस पुरुस्कार वितरण पर स्वर्गीय शांति तिवारी के पुत्र देवेंद्र तिवारी  पूर्व सभापति जिला पंचायत कोरिया ने अपने माता जी द्वारा समाज में, शिक्षा, गरीब और असहायों हेतु किये गए सेवा कार्य को याद किया और लोगों से उनके कार्यों को साझा किया, और उपस्थित महिलाओं को घर से लेकर राज्य और देश के सुधार हेतु कार्य करने की अपील की और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग को स्वर्गीय शांति तिवारी की स्मृति निरंतर सहयोग का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम में पुरुस्कार प्रदान करने वालों बच्चो में ख्याति श्री क्लास 7 (विज्ञानं), भविष्य माहेश्वरी क्लास 5 (शिक्षा), अनुराधा क्लास 7 (खेल) और महिलाओं में पारुल त्रिपाठी (पूर्व सैनिक वेलफेयर), श्यामा साहू (योग), सुमन शर्मा (संगीत), ज्योति साहू (बीएसएफ), प्रसंशा  खरे (ब्यापार) थी। कार्यक्रम की अद्यक्षता कल्याणनाथ जन सेवा समिति के डाक्टर एंड्रिया कोला, पुरुस्कार वितरण भू संरक्षणम के मधु तिवारी, और मंगला सोनटके द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रीति, प्रभा सेन, रूबी शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, पिंकी साहू, कविता पटेलके अलावा सेक्टर  27, 29, 30 की अनेकों शिव भक्त और महिलाये उपस्थित थी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply