नई दिल्ली@अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर साधा निशाना

Share


नई दिल्ली,09 मार्च 2024(ए)।
दिल्ली विधानसभा में शनिवार (9 मार्च को) 10वां बजट पेश किया गया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार विकास का मॉडल अपना रही है, जबकि भाजपा विपक्षी दलों को सत्ता से बाहर करने और सरकारें गिराने के साथ विनाश का मॉडल अपना रही है।
आप सरकार के 2024-25 बजट पर दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि ये इतना अच्छा बजट था कि लोग अब कह रहे हैं कि आप कांग्रेस गठबंधन दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीतेगा।
इस दौरान केजरीवाल ने ईडी के समन मिलने पर भी कहा- मुझे अब तक 8 समन मिल चुके हैं, शायद 9वां भी मिलने वाला है। लेकिन मैं सदन में ये घोषणा कर रहा हूं कि तुम जितने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनवाऊंगा।


केजरीवाल ने भाषण के कई दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी याद किया। उन्होंने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने वाला बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री आतिशी की भी सराहना की। सिसोदिया इस समय दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े केस में जेल में बंद हैं।


केजरीवाल ने यह दावा भी किया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है और उन्हें जेल भेजने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर उनकी सरकार गिराने के लिए विपक्षी विधायकों को तोड़ने और उनकी सरकार के अच्छे कामों को रोकने का भी आरोप लगाया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply