Breaking News

नई दिल्ली@कब बुझेगी मंत्रालय भवन की आग?

Share


नई दिल्ली,09 मार्च 2024(ए)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में लगी आग बढ़ती ही जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के 45 से अधिक कमरों तक आग पहुंच गई है। फायर विभाग और सेना की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये आग बिल्डिंग के दूसरे कमरों तक फैल रही है।
शनिवार सुबह मंत्रालय वल्लभ भवन में आग लग गई। ये आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जो थोड़ी देर में ही पूरे भवन में फैल गई। ये आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थीआग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!