अंबिकापुर@गुंडा व निगरानी बदमाशों के विरुद्ध की जाएगी जिला बदर व एनएसए की कार्रवाई

Share


एसपी ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों की ली बैठक

अंबिकापुर,09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। एसपी विजय अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक एसपी कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान एसपी ने लंबित अपराध, लंबित शिकायत, गुम इंसान, मर्ग जांच, शिकायत जांच, के साथ-साथ लंबित मामलों के निराकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मर्ग के मामले में सम्बंधित थाना को तत्काल उक्त मर्ग डायरी उपलध कराने के निर्देश दिए गए। जिले के गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश के नई फाइल दर्ज करने के निर्देश जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। आपराधिक कृत्य में लगातार शामिल रहने वाले ऐसे व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर निगरानी, गुंडा फाइल खोलने के निर्देश दिए गए। वहीं जो गुंडा-निगरानी बदमाश समय के साथ आपराधिक कृत्य से दूर हो चुके हैं ऐसे व्यक्तियों को माफी बदमाश की सूची में दर्ज करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों की सूची दर्ज कर जिलाबदर एवं एनएसए की कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। होली त्यौहार से पूर्व पुलिस टीम को आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्माक कार्रवाई कर बाउंडओवर की कार्रवाई करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं थाना में जत एवं लावारिस पड़े वाहनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। रात्रि गश्त के दौरान तैनात पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। रात्रि में बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों, आने-जाने वाले मुसाफिरों की प्रतिदिन की सूची दर्ज करने व संदेही व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply