रायपुर/जबलपुर,@अंतर्राज्यीय सट्टेबाजों के गिरोह के साथ पकड़ाए छत्तीसगढ़ के 6 सटोरिए

Share


रायपुर/जबलपुर,08 मार्च 2024 (ए)।
सटोरियों का संपर्क महाराष्ट्र से होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने 11 सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ललपुर रोड स्थित सुखसागर लाईफस्टाइल अपार्टमेंट की पार्किंग में सट्टा होने की सूचना पर दबिश दी गई थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 11 लागों को पकड़ा है। मोबाइल की व्हाटसऐप चैट चैक करने पर व्हाटसऐप में क्लाइंट के द्वारा आनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने की बेवसाइट में लागिन आईडी एवं पासवर्ड मांग करने की जानकारी प्राप्त हुई। सटोरियों ने पूछताछ पर बताया कि व्हाटसऐप के माध्यम से क्लाइंट से आईडी पासवर्ड की रिक्वायरमेंट प्राप्त करते हैं तथा उन्हें रुपए के बदले बेबसाईट की आईडी पासवर्ड देते हैं।
आईडी पासवर्ड प्राप्त कर क्लाइंट मनचाहा गेम खेलते हैं। प्रतिदिन मिलने वाली रकम से कमीशन काटकर दीपेश धनवानी को आनलाइन या नगद रकम दे देते हैं। मेहनताना के रूप में 15 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह दीपेश धनवानी देता है। आरोपियों ने बताया उनका मैनेजर दीपेश धनवानी मदनमहल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट में अपने अन्य साथियों के साथ सहायता करने के लिए काम करता है।
छत्तीसगढ़ में दबिश, दूसरे जिले भाग रहे सटोरिए- महादेव सट्टा के बुकियों ने पिछले कुछ महीनों से पुलिस की नींद हराम कर रखी है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों की पुलिस लगातार कार्रवाई कर महादेव बुक सट्टा ऐप के पैनल को ध्वस्त कर चुकी है, इसके बावजूद लागातार सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है। महादेव सट्टा के सरगना दुबई में बैठकर पूरी प्लानिंग के साथ करोबार कर रहे हैं। छत्तीसगढ में चल रही कार्रवाई से सटोरिए जिला और प्रदेश छोड़कर इधर-उधर अपना ठिकाना बना रहे हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply