कोरबा 08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में अड्डा बाजी, शराब खोरी एवं असामाजिक तत्व वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 07/03/24 को पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक चौराहा एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग किया गया । ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से पूरे कोरबा जिले के सभी थाना क्षेत्र में नशे में वाहन लोग ना चलाएं इसके लिए लगातार जांच कर कार्यवाही किया जा रहा है साथ ही पैंप्लेट के माध्यम से भी लोगों को समझाइश दी जा रही है। पेट्रोलिंग एवं गस्त के दौरान देर रात्रि में अड्डा बाजी, शराब खोरी एवं असामाजिक तत्व के विरुद्ध सजग कोरबा के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है ढ्ढ पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर कार्यवाही करते हुए पेट्रोलिंग के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके एवं आम जगह पर शराब का सेवन करने वाले, रात्रि में अड्डा बाजी, शराब खोरी एवं असामाजिक तत्व के विरुद्ध कोरबा पुलिस शक्ति से कार्यवाही करते हुए एक दिन में कुल 43 लोगों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …