कोरबा 08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक सरित माहेश्वरी ने 4 मार्च 2024 से परियोजना प्रमुख के रूप में कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का कार्यभार ग्रहण किया । इन्होंने 1990 में ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में एनटीपीसी लिमिटेड में शामिल हुए एवं उनके पास एनटीपीसी के साथ लगभग 34 वर्षों का अनुभव है । उन्होंने पहले कॉरपोरेट सेंटर के अलावा दादरी, तालचेर थर्मल, तालचेर कनिहा, मजा जैसी अन्य एनटीपीसी इकाइयों में काम किया है । वे एक अनुभवी टेक्नोक्रेट और एक अनुभवी पावर प्रोफेशनल है, जिनके पास कोयला और गैस आधारित स्टेशनों के संचालन और रखरखाव में समृद्ध और ज्वलंत अनुभव है । उन्होंने ईंधन प्रबंधन, गैस सोर्सिंग और संचालन सेवाओं में कॉर्पोरेट केंद्र में काम करने का अनुभव है । श्री माहेश्वरी मैकेनिकल इंजीनियर है और आईआईटी दिल्ली से पावर जेनरेशन टेक्नोलॉजी में उन्होंने एम.टेक की पढ़ाई भी की है साथ ही उन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट में एमबीए भी किए है । श्री माहेश्वरी ने अपने व्यापक और ज्वलंत ज्ञान और अनुभव से कंपनी में योगदान दिया है और अब एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख के रूप में उनका लक्ष्य कंपनी के आंतरिक और बाहरी हितधारकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के अनुरूप काम करना है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …