- क्षेत्र में श्रद्धाभाव से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
- शिवालयों में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन देवगढ़ मेले में पचास हजार से अधिक लोग पहुंचे
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। भगवान शिव की आराधना का पावन पर्व महाशिवरात्रि कोयलाचंल सहित पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान कटकोना षिव मंदिर, गोबरी षिव मंदिरों व ग्राम पंचायत पूटा के नांग ड़बरा नव निर्मित मंदिर में ऊँनमः शिवाय के पावन मंत्रों का गुंज सुनाई देते रहे। वहीं बैकुण्ठपुर मुख्यालय से 20 किमी दूर नानभान के पास स्थित प्रसिद्ध मंदिर देवगढ़ धाम में भी सुबह से भक्तों का ताता लगने लगा था। शिवालयों में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। लोगों ने इस अवसर पर शिवजी का जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ाया, पूरे दिन मंदिरों में भीड़ बनी रही। वही सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भी उमड़ी रही जलाभिषेक के लिए। इस महाशिवरात्री शुभ अवसर पर लोगों ने कथा श्रवण कर भण्डारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं को भोग कराया। क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों विशेष पूजन के बाद प्रसाद वितरण किए गए। शुक्रवार को सुबह से मंदिरों में ऊॅं नमः शिवाय की गुंज थी। क्षेत्र का प्रसिद्ध स्थल देवगढ़ धाम व गोबरी जलाशय पर स्थित मंदिर के पास हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी मेंले का आयोजन किया गया। देवगढ़ धाम स्थित मेले में बाकि वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी भीड़ देखने को मिली।
विधायक ने देवगढ़ धाम का कराया विकास
देवगढ़ धाम का नाम तब प्रसिद्ध हुआ जब खुदाई के दौरान निकली मूर्तियों को वहीं स्थापित कर मंदिर बनाया गया। उस समय श्रद्धालु देवगढ़ धाम पहाडि़यों के रास्ते से होकर आते थे, और वहां कोई सुविधाएं भी नहीं थी। 2010 में भईयालाल विधायक बने और उसके बाद से लगातार इस प्रसिद्ध स्थल का विकास करने में लग गए। उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि मैं यहां का विकास कराउंगा और बनने के तुरंत बाद ही कलेक्टर को पत्र लिखकर 10 लाख का सामुदायिक भवन बनवाया इसके बाद शेड निर्माण, देवगढ़ धाम तक पहुंच मार्ग, हेन्ड़ पंप व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था कराई। देवगढ़ धाम में विकास के बाद काफी दूर दूर से लोग पहुंचने लगे। एक बार फिर भईया लाल राजवाड़े फिर विधायक बने है अब देखना है की पहले जैसा विकास कार्य करेंगे या सिर्फ अपना विकास करेगे।
चाक चौबंद व्यवस्था
देवगढ़ व गोबरी जलाशय मेले में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह 6 बजे से ही पटना व कटकोना पुलिस उपस्थित रही। इस दौरान पटना थाना व पाण्ड़वपारा प्रभारी की उपस्थिति में चाक चैबंद व्यवस्था रही।
दान पुण्य के हुए कार्य
श्रद्धालुओं ने भगवान भोले नाथ की पुजा के बाद मंदिरों के बाहर बैठे गरीबों को अन्न व पैसे का दान किये। मंदिर के बाहर काफी संख्या में गरीब व्यक्ति बैठे रहे।
फलों की जमकर हुइ बिक्री
शिवरात्रि के महापर्व मेंले में फलों की बिक्री काफी हुई सभी लोग चढ़ावे व फलाहार के लिए फल खरिदे। उपासकों को देखते हुए मेले में फल की काफी दुकाने लगी थी। इसके बावजूद फल की बिक्री इतनी हुई की षाम तक दुकानदारों के पास फल नहीं बचे।
मेले में पहुंचे लगभग 50 हजार से अधिक लोग
देवगढ़ धाम व बरदिया शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे। जिस वजह से काफी भीड़ रही,भीड़ को देखते हुए मंदीर से 1 किमी दूर बैरीकेट लगा दिया गया था जहां पुलिस बल तैनात रहे। और किसी भी गाडि़यों को अंदर जाने नहीं दिया जिससे भीड़ को काफी हद तक काबू किया जा सका। दो पहिया व चार पहिया वाहनों को मैदान में खड़ा कराया गया। मेले की वजह से सड़कों में काफी भीड़ रहीं। इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है 50 हजार से अधिक की संख्या में लोग पहुंचे।