नई दिल्ली,@100 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर

Share

नई दिल्ली,08 मार्च 2024(ए)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मध्यमवर्गीय परिवार को बड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की घोषणा की। यह घोषणा खुद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए की है।पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, खासकर हमारी नारी शक्ति को फायदा होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मदद बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।उन्होंने कहा, ‘खाना पकाने की गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा उद्देश्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवनयापन को आसान बनाने में हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply