अंबिकापुर, 08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक¸ सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को यातायात पुलिस टीम द्वारा मोबाइल पर बात कर वाहन चलाने वाले एवं दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट के बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। मोबाइल का उपयोग करते बाइक चलाने वाले 80 लोगों से 24 हजार चलानी कार्रवाई की है। वहीं तीन सवारी के मामले में 8 लोगों से 4 हजार, बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 6 मामले में 3 हजार व चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने पर 16 लोगों से 8 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। कुल 125 लोगों से 67 हजार 1 सौ रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं।
