अंबिकापुर, 08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जमीन जायदाद की बात को लेकर रुपए की मांग करते हुए एक युवक ने अपने चाचा के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। वहीं बीच बचाव कर रहे चचेरे भाइयों के साथ भी आरोपी ने मारपीट की है। गांधीनगर पुलिस ने पीडि़त के बेटा के रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार राजेश चौबे नमनाकला थाना गांधीनगर का रहने वाला है। 7 मार्च को इसका भतीजा रामनाथ उर्फ कल्लू चौबे जमीन जायदाद की बात को लेकर रुपए की मांग करते हुए विवाद कर रहा था। इस दौरान रामनाथ ने डंडे से अपने चाचा राजेश चौबे के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे राजेश के बेटा राहुल चौबे व रोहित चौबे के साथ भी मारपीट की है। मामले की रिपोर्ट राहुल चौबे ने गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामनाथ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 294, 506, 323, 384, 307 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना गांधीनगर से सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा,आरक्षक घनश्याम देवांगन, अमरेश सिंह, सत्यम सिंह शामिल रहे।
