अंबिकापुर@जमीन विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा के सिर पर किया हमला,गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जमीन जायदाद की बात को लेकर रुपए की मांग करते हुए एक युवक ने अपने चाचा के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। वहीं बीच बचाव कर रहे चचेरे भाइयों के साथ भी आरोपी ने मारपीट की है। गांधीनगर पुलिस ने पीडि़त के बेटा के रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार राजेश चौबे नमनाकला थाना गांधीनगर का रहने वाला है। 7 मार्च को इसका भतीजा रामनाथ उर्फ कल्लू चौबे जमीन जायदाद की बात को लेकर रुपए की मांग करते हुए विवाद कर रहा था। इस दौरान रामनाथ ने डंडे से अपने चाचा राजेश चौबे के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे राजेश के बेटा राहुल चौबे व रोहित चौबे के साथ भी मारपीट की है। मामले की रिपोर्ट राहुल चौबे ने गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामनाथ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 294, 506, 323, 384, 307 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना गांधीनगर से सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा,आरक्षक घनश्याम देवांगन, अमरेश सिंह, सत्यम सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply