अंबिकापुर,08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात निकाली गई । यह परंपरा पिछले 44 साल से चली आ रही है। प्रतापपुर रोड सहेली गली स्थित भगवान शिव की धूमधाम से बारात निकली। प्राचीन वाद्ययंत्रों के साथ अलग-अलग टोली बारात में नाचते-झूमते निकली। शाम को पुलिस लाइन स्थित गौरीमंदिर में भगवान शिव एवं पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। महाशिवरात्रि पर शहर में यह आयोजन अपने आप में अनोखा होता है। शिवशंकर कीर्तन मंडली ने 44 साल पहले यह आयोजन शुरू किया और तब से इस दिन बाजे-गाजे के साथ शिव की बारात निकलती है। शुक्रवार को भगवान शिव की बारात निकली। वहां मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाया। बाराती नाचते-झूमते शामिल हुए। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। शाम को बारात पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर पहुंची, जहां रात में विवाह संपन्न हुआ। शनिवार को सहेली गली केदारपुर स्थित भगवान शिव मंदिर प्रांगण में आशीर्वाद समारोह के रूप में महा आरती पश्चात शाम 7 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मण्डली के अध्यक्ष भोलानाथ विश्वकर्मा, संजय कुमार मिश्रा, विनोद वर्मा, प्रमोद मिश्रा, संजू चौबे, राजगीर, हरगोविन्द, काशी, राजेन्द्र दुबे, रविन्द्र दुबे, बृजमोहन, पं. मुकेश तिवारी, मृत्युंजय, सिद्धार्थ, राहुल, अविनाश, बंटी व अन्य सदस्य एवं मोहल्लेवासी शामिल रहे। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रतापपुर रोड सहेली गली स्थित भगवान शिव की धूमधाम से बारात निकाली गई। इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे शामिल हुए। महिलाएं नाचते-गाते हुए शहर के विभिन्न सडक¸ों से होते हुए पुलिस लाइन स्थि त गौरीमंदिर पहुंचीं। भगवान शिव की प्रतिमा को रथ पर सवार किया गया था। इस दौरान शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …