सुरजपुर@बारहवीं की परीक्षा सफलतापूर्वक हुई संचालित

Share

सुरजपुर,07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा कक्षा 12वीं के विषय इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राईग एंड पेंटिग, आहार एवं पोषण की परीक्षा जिले के निर्धारित 74 परीक्षा केन्द्रो में सफलता पूर्वक संचालित किया गया। जिसमें कुल दर्ज 3574 परीक्षार्थियों में से 74 अनुपस्थित रहें। श्री रामललित पटेल शिक्षा अधिकारी एवं श्री रविन्द्र सिंहदेव सहायक संचालक के द्वारा शा. कन्या उ.मा.वि. भैयाथान एवं शा. बालक उ.मा.वि. भैयाथान के परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। श्री शशिकांत सिंह जिला मिशन समन्वयक सूरजपुर के द्वारा शा.उ.मा.वि बसदेई एवं शा.उ.मा.वि डुमरिया वि.खण्ड सूरजपुर का निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply