सभी खेल विधा के विजेता खिलाडि़यों को किया गया पुरस्कृत
सुरजपुर,07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर रोहित व्यास कलेक्टर सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 से 07 मार्च 2024 तक किया गया। जिसका समापन स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में श्रीमती शकुंतला पोर्ते विधायक प्रतापपुर क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.आर. अहिरे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शशिकांत गर्ग भाजपा मण्डल प्रभारी, अभय तिवारी भाजयुमो जिला मंत्री, संजू सोनी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री, रजनीकांत व विश्वजीत युवा मोर्चा सदस्य उपस्थित रहे। तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स विधा में अंजू सिंह, बैडमिंटन में प्रेरणा, वॉलीबाल में बरपारा की टीम, कबड्डी व खो-खो में पचिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडि़यों को मेडल, प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात् अतिथियों के स्वागत में माध्यमिक शाला रूनियाडीह के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सेजेस नवापारा एवं प्रा.शाला बरपारा के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक नृत्य से मंत्रमुग्ध होकर माननीय विधायक महोदया द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले ऑफिसियल्स को सेवा सम्मान के रूप में मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नागरिक व प्रशासन के मध्य सद्भावना रस्साकस्सी मैच का आयोजन भी किया गया, जिसमें विधायक महोदया ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती शिवानी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुश्री हीना टंडन नायब तहसीलदार सूरजपुर, शरदेन्दु कुमार शुक्ला सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी, राजनाथ गुप्ता, दिनेश साहू, सेलिना मिंज, समीरा केरकेट्टा, अनमोल तिग्गा, श्रीमती सुनैना जायसवाल, बालेन्द्र साहू, भास्कर यादव, रामसुभाष राजवाडे, सहदेव राम रवि, राजलाल प्रजापति, प्रभाशंकर प्रसाद, संगीता राजवाड़े, कजामनी, पंकज डोंगरे, महेन्द्र सिंह, आयुष ठाकुर, अनुभव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका आदि का विशेष सहयोग रहा।
