कोरबा 07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा 06 से 08 मार्च तक 03 दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता आयोजन कराया जा रहा है। जिसके तहत 06 मार्च को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बालको में प्रथम दिवस की प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। पहले दिवस कबड्डी एवं 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों प्रतियोगिताओं में बालिका/महिला वर्ग के लगभग 750 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कबड्डी खेल में कोरबा जिले से लगभग 20 टीम ने शिरकत की जिसमें बालको की टीम ने प्रथम स्थान और शिक्षा विभाग कोरबा ने द्वितीय स्थान ने प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ में बालिका वर्ग से साक्षी शर्मा ने पहला स्थान और मुस्कान महंत ने दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही महिला वर्ग ने भी इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी कोरबा श्रीमती प्रीति खोखर चखियार उपस्थित थी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …