Untitled design - 1

देहरादून@नगर आयुक्त से तीखी नोकझोंक:

Share


देहरादून ,07 मार्च 2024 (ए)।
नगर आयुक्त देहरादून गौरव कुमार और सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना के बीच हुए विवाद में आईएएस एसोसिएशन नगर आयुक्त के पक्ष में लामबंद हो गई है। आईएएस एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए इसे कार्यपालिका की विधिक प्रक्रिया में अवैध हस्तक्षेप करार दिया। आईएएस एसोसिएशन ने विधायक जीना पर अमर्यादित व्यवहार का भी आरोप लगाया। आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन और सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बुधवार को बयान जारी किया।
न्होंने कहा कि पांच मार्च को नगर निगम देहरादून में विधायक सल्ट महेश जीना ने नगर आयुक्त समेत कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया। सरकारी कार्यालय के कार्य वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव डाला गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कृत्य कार्यपालिका की विधिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है। एसोसिएशन की ओर से इसकी तीखी निंदा की गई। नगर आयुक्त से विवाद प्रकरण में भाजपा को गढ़वाल कमिश्नर की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पार्टी इस मामले में अब विधायक को लेकर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई कदम उठाएगी। सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस प्रकरण का संज्ञान लेकर गढ़वाल कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मांगी है।
ऐसे में पार्टी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि जांच रिपोर्ट के अनुसार ही आगे कदम बढ़ाया जा सके। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट ने भी कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच बिठाई है। ऐसे में इस रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन सबसे जरूरी है। नगर निगम में मंगलवार को हुए घटनाक्रम को लेकर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को सचिवालय पहुंच कर उच्च अफसरों को घटनाक्रम से अवगत कराया। आईएएस एसोसिएशन के समक्ष भी उन्होंने अपना पक्ष रखा। इस पूरी घटना से नौकरशाही के भीतर बुधवार को खासा रोष रहा।


Share

Check Also

रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब

Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …

Leave a Reply